अमेरिका के विदेश विभाग में एक महिला ने झूठी जानकारी देकर नौकरी पाई और महीनों तक अफसरों को इसकी भनक नहीं लगी। न्यूज एजेंसी के अनुसार एनबीसी न्यूज ने बताया- मिना चांग अमेरिकी विदेश विभाग में सहायक मंत्री थी, फिलहाल उसे निकाल दिया गया है। मिना चांग अप्रैल में विदेश मंत्रालय में नौकरी पाने से पहले एक छोटै गैर-लाभकारी संस्थान में मुख्य कार्यकारी थी। वह पब्लिक शो में आईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों के प्रभाव कम करने के उपायों के बारे में चर्चा करती थी। उसने 'टाइम' के कवर पेज पर अपनी झूठी तस्वीर दिखाने के साथ पेशेवर पृष्ठभूमि के बारे में गलत जानकारी दी।
इंटरव्यू में चांग ने बताया था कि आपदा राहत के लिए ड्र्रोन तकनीक के इस्तेमाल के कारण 'टाइम' ने उसे अपने कवर पेज पर जगह दी है। चांग को अमेरिका के इंटरनेशनल डेवलपमेंट ब्यूरो फॉर एशिया का एक वरिष्ठ पद सौंपने पर विचार हो रहा था, हालांकि सितंबर में ट्रंप प्रशासन ने उसका नामांकन बिना किसी कारण वापस ले लिया। व्हाइट हाउस के अफसरों ने चांग का नामांकन वापस लेने और उसके शैक्षणिक योग्यता के बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
विदेश मंत्रालय ने भी स्थिति स्पष्ट नहीं की
चांग को विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर टॉप सीक्रेट सिक्युरिटी क्लीयरेंस प्राप्त होने पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। चांग ने खुद को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर बताया, जबकि उसने सिर्फ आठ सप्ताह का एक कोर्स किया था। उसने डेमोक्रैटिक और रिपब्लिकन कन्वेंशन को संबोधित करने का दावा भी किया, लेकिन इसके साक्ष्य नहीं मिले। उसने अपने प्रोमोशन के लिए वेबसाइटों पर गलत जानकारी दी, जिसे बाद में हटा लिया गया।
पहले भी बिना जांच नियुक्ति हुई
ये पहला मौका नहीं है, जब ट्रम्प प्रशासन ने किसी को बिना जांच के नियुक्त किया है। पिछले साल ट्रम्प के कैंपेन में काम करने वाले टेलर वेनेथ को व्हाइट हाउस ड्रग पॉलिसी ऑफिस में एक अहम भूमिका दी गई थी। वॉशिंगटन पोस्ट में वेनेथ की योग्यता के बारे में खबरें आने के बाद उसे निष्कासित कर दिया गया। इसी प्रकार,अनुभव के बारे में गलत जानकारी देने के कारण जॉन रैटक्लिफ का नाम नेशनल इंटेलिजेंस के नॉमनी से वापस ले लिया गया।