2020 सुजुकी हायाबुसा लॉन्च; कीमत 13.75 लाख रुपए, पहले की तरह ही मिलेगा BS4 इंजन

सुजुकी ने बीएस4 इंजन वाले सुजुकी हायाबुसा के आखिरी लॉट लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए है। कंपनी इसे 2020 एडिशन नाम दिया है। बिक्री के लिए इसके सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे। 2020 एडिशन हायाबुसा में दो नए कलर ऑप्शन- मैटेलिक थंडर ग्रे और कैंडी डेयरिंग रेड में अवेलेबल है। इसमें नया फ्रंट ब्रेक कैलिपर भी मिलेगा।


इसके डिलीवरी 20 जनवरी 2019 से शुरू होगी




  1.  


    इसके इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1340 सीसी का इन-लाइन-फोर इंजन दिया गया है जो 199.7 हॉर्स पावर और 155 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि कुछ महीने बाद आने वाले हायाबुसा के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में BS6 इंजन मिलेगा।


     




  2.  


    इसका मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-14R  से देखने को मिलगा। हालांकि इसकी कीमत हायाबुसा से कही ज्यादा है। निंजा की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 17.90 लाख रुपए है। भारत में नई हायाबुसा को सीकेडी (कम्पलीटली लॉक डाउन) यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा। इसे गुरुग्राम स्थित प्लांट में असेम्बल किया जाएगा। इसके डिलीवरी 20 जनवरी 2019 से शुरू होगी।




Popular posts
महामारी से लड़ने में रोबोट्स की मदद लेगा भारत, यह संक्रमितों तक खाना-दवा पहुंचाएंगे, टेम्परेचर और सैंपल लेने का काम भी करेंगे
Image
श्योपुर के किसान ने बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा; छत्तीसगढ़ में दो नवजातों को दिए जा चुके हैं कोविड और कोरोना नाम
भाजपा विधायक संजय पाठक की 2 खदानें सील; चर्चा है- इन्हीं के चार्टर्ड प्लेन से कांग्रेस विधायक दिल्ली गए थे
महामारी से लड़ने में मदद कर रहे IISc और IIT के स्टूडेंट्स; बनाए गोकोरोनागो, CORONTINE और संपर्क-ओ-मीटर जैसे ऐप, बताएगा कहीं संक्रमित या संदिग्धों के साथ यात्रा तो नहीं की
कोरोना से लड़ रहें हेल्थ वर्कर्स और शोधकर्ताओं को ट्रिब्यूट देने गूगल ने लॉन्च की डूडल सीरीज, दुनियाभर के डॉक्टर्स-नर्स का शुक्रिया अदा किया