नए साल में भारतीय सड़कों पर कई नए मॉडल्स दिखने वाले हैं। इनमें से कुछ की बात इसलिए अलग होगी कि ये वो नाम हैं जिन्हें दुनिया ने आज़माया है और 2020 में ये भारत पहुंच रहे हैं... लैंड रोवर डिफेंडर : 291एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस है और 38 डिग्री का अप्रोच एंगल। पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प मिल सकते हैं। 10 इंच का टचस्क्रीन और डेश माउंटेड गिअर लीवर मिलेगा। भारत में कीमत 75 लाख रुपए के करीब होगी। वॉल्वो एस60 : फिलहाल अमेरिका में बन रही है। फ्रेश स्टाइलिंग के साथ तमाम फीचर्स होंगे। पायलट असिस्ट सिस्टम और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन रहेगा। मर्सिडीज सी क्लास, ऑडी ए4, जगुआर एक्सई से मुकाबला होगा। भारत में कीमत लगभग 45 लाख रुपए रहेगी। फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो : फरारी की इस स्पोर्ट्सकार में 3.9 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन है जो 770एनएम टॉर्क और 720एचपी की ताकत रखता है। 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। 340 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूती है। कीमत- 4 करोड़ रु के करीब। ऑडी क्यू2 : ऑडी की सबसे छोटी एसयूवी टीएफएसआई के 1.0 और 2.0 लीटर डिस्प्लेसमेंट के साथ भारत आ सकती है। 2020 के अंत तक होगी एंट्री और कीमत 30 लाख रुपए से कम ही रहेगी। बीएमडब्लू एक्स2 : भारत में बीएमडब्लू एक्स2 के 2.0 लीटर के इंजन के साथ आ सकती है। यूकेएल1 प्लेटफॉर्म पर होगी। स्लांट रूफ स्टाइलिश है। भारत में युवाओं को टारगेट करेगी। मर्सिडीज जीएलए एसयूवी से मुकाबला करेगी। कीमत लगभग 40 लाख रुपए होगी।

एम्पियर व्हीकल ने भारतीय बाजार में अपने नई रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपए है। इसे एम्पियर वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 1,999 रुपए में बुक किया जा सकता है। स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48V-20Ah लेड-एसिड बैटरी लगी है। फुल चार्ज में यह 55 से 65 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें 250 वॉट पावर की मोटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 86 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैटरी पर एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यह ग्लोसी रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में अवेलेबल है।


Popular posts
श्योपुर के किसान ने बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा; छत्तीसगढ़ में दो नवजातों को दिए जा चुके हैं कोविड और कोरोना नाम
भारत रत्न नानाजी देशमुख विचार के रुप में हमेशा साथ रहेंगे: टंडन
महामारी से लड़ने में रोबोट्स की मदद लेगा भारत, यह संक्रमितों तक खाना-दवा पहुंचाएंगे, टेम्परेचर और सैंपल लेने का काम भी करेंगे
Image
भाजपा विधायक संजय पाठक की 2 खदानें सील; चर्चा है- इन्हीं के चार्टर्ड प्लेन से कांग्रेस विधायक दिल्ली गए थे
महामारी से लड़ने में मदद कर रहे IISc और IIT के स्टूडेंट्स; बनाए गोकोरोनागो, CORONTINE और संपर्क-ओ-मीटर जैसे ऐप, बताएगा कहीं संक्रमित या संदिग्धों के साथ यात्रा तो नहीं की